नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

 

 

 10 नवम्बर/कलेक्टर कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली पदार्थों की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय, उप संचालक, कृषि एनवी वर्मा सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कलेक्टर वानखेड़े ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाइयों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग, आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करें, जिले में नारकोटिक्स एवं नशीली दवाइयों का क्रय, विक्रय नही हो। उन्होंने  सामाजिक न्याय विभाग को जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर, जिले में नशामुक्ति  का वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का सेटअप तैयार करे तथा केंद्र के लिए बिल्डिंग का प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने अरुणिमा अभियान की चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान अंतर्गत स्कूलों, कालेजों में छात्राओं को निरंतर गतिविधि आयोजित  साइबर अपराध एवं अन्य अपराधों के बारे में बताकर सावधानी बरतने हेतु जागरूक करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश बैठक में दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live