आगर-मालवा, 28 अक्टूबर। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने सोमवार को बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने मंगलनाथ मंदिर खेड़ापति हनुमान मंदिर सप्त ऋषि मंदिर सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मंदिर प्रांगण में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए बैठक एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था रहे तथा उनके वाहनों के लिए मंदिर प्रांगण से दूर वाहन पार्किंग व्यवस्था बनाए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले भवनों को डिसमेंटल करवाए तथा नवीन भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने कमल कुंड, गणेश मंदिर एवं बैजनाथ मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही मंदिर प्रांगण में एक गार्डन विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वीआईपी दर्शन के दृष्टिगत आगामी समय में स्थाई हेलीपैड का निर्माण मंदिर परिक्षेत्र में किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डी एस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सक्सेना एवं नायब तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी सहित बाबा बैजनाथ के पुजारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Prev Post