आगर-मालवा। जिले की तहसील बड़ौद के ग्राम बिनायगा बड़ौद में जॉन डीयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय सहयोगी संस्था सहगल फाउंडेशन के द्वारा परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्रीबिजनेस फार्म पर एक दिवसीय कृषि कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमें देवास जिले के विभिन्न गांव के करीब 50 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सहगल फाउंडेशन के अनिल कुमार मौर्य, हुसैन पटेल आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय जैविक प्रगतिशील किसान राधेश्याम परिहार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वर्मी कंपोस्ट इकाई से किसान स्वयं की खाद कैसे बनाएं, पोषण वाटिका से 12 महीने ताजी सब्जियों कैसे उगाएं, खाद्य प्रसंस्करण द्वारा अपने उत्पाद को कैसे किसान अधिक से अधिक मूल्य प्राप्त कर सक,े प्याज भंडारण मसाला खेती बूंद-बूंद टपक सिंचाई, रेन पाइप द्वारा सिंचाई प्रबंधन, अनाज ग्रेडिंग, मिनी दाल मिल आदि के बारे में फार्म पर लाइव डेमो से किसानों को बताया एवं विस्तार से ट्रेनिंग दी गई किसानों ने फार्म पर संचालित गतिविधियों की बहुत-बहुत प्रशंसा की गई।