आगर-मालवा,/आयुर्वेद हमारी पुरातन परंपरा है, जिसे सहेजकर हम हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं, उक्त उदगार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने निःशुल्क मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए। शिविर में मंचासीन अतिथियों का औषधीय पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तथा स्वास्थ्य रक्षा किट भेंट की गई। शिविर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, माधव राज एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश मित्तल मंचासीन रहे।
विदित हो कि भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष कार्यालय आगर के तत्वाधान में शुक्रवार को निशुल्क मेगा आयुर्वेदिक शिविर आयोजित कर 587 रोगियों को निःशुल्क उपचार किया गया।
शिविर में जिला आयुष अधिकारी डाँ महेशचंद्र कंडारिया ने आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आयुष चिकित्सक डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ पंकज राठौर, डाँ.शिवानी चौरसिया ने जोड़ों का दर्द साइटिका त्वचा रोग बवासीर मधुमेह, रक्त अल्पता, ब्लड प्रेशर, श्वास, अस्थमा, शिशु रोग एवं स्त्री रोग से संबंधित जटिल रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।
इस अवसर पर निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरण की गई। आयुष रक्षा एवं त्रिकुट काढ़ा का पैकेट का भी वितरण किया गया। शिविर आयोजन में पैरामेडिकल स्टाफ पुष्पलता पारछे, मेहरबान सिंह मालवीय, सुनीता पोरवाल, शबरी कनेश, गोपाल शर्मा, गौरव सेन, गणेश पिंटू परमार, शुभम मालवीय का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शिवनारायण आर्य ने किया। संचालन दिनेश तिवारी एवं आभार राजेंद्र सिंह केलवा ने माना।