आगर मालवा। जिले के कानड के वार्ड क्रमांक 7 निवासी सिमरन कहती हैं कि उनके पति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वे कहती हैं कि जब बेटी अनाभ्या का जन्म हुआ तो उसकी पढ़ाई लिखाई, पालन-पोषण और भविष्य में बेटी की आगे की परिवरिश को लेकर चिंता होने लगी। एक दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर पर आई और बेटी का लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीयन कर दिय़ा और बताया कि इस योजना से बच्ची की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ जब वह बड़ी होकर शादी लायक होगी तो उसके खाते में 1 लाख रूपए से अधिक जमा हो जाएंगे
यह सुनकर मेरे अंदर ही अंदर खुशी की लहर दौड़ गई है, वे कहती हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मुझे बताया कि बेटी बड़ी होगी और जब वह 6 वीं कक्षा में प्रवेश करेगी तो उसे पहली बार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में 2 हजार रूपये मिल जायेंगे, जिससे उसके आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाना उनके लिये आसान हो जायेगा।और जब कक्षा 9वीं में आयेगी तो लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त के 4 हजार रूपये उसके खाते में जमा हो जायेंगे और जब वह कक्षा 11वी एवम 12वीं में जायेगी तो 6-6 हजार रूपये मिलेंगे। जिससे वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी। सिमरन यह सोच कर बहुत खुश होती है कि गरीबी उसकी बेटी अनाभ्या के भविष्य में आड़े नहीं आयेगी, क्योंकि लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से वह लखपति जो बन जाएगी। सिमरन ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।