प्रभारी सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
आगर-मालवा,/प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजीव बरसेना ने गुरूवार को प्रातः 09ः30 बजे से जिला चिकित्सालय आगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान मेटरनिटी वार्ड, पीएनसी वार्ड, पोस्ट ऑपरेट वार्ड, प्रसूति वार्ड, एसएनसीयू जनरल फिमेल वार्ड, आईसीयू वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड, ओपीडी, एनआरसी कक्ष का जायजा लिया। निरीक्षण में वार्डों में साफ-सफाई एवं पलंगों पर बैड-सिट बिछी हुई नहीं मिली, मरीजों को उपयोग की जाने वाली इंजेक्शन एवं अन्य सामाग्री को पोटलियों में बांधकर कौने में पड़ी मिली है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बरसेना ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए सफाईकर्मी सुपरवाईजर एवं सफाई कर्मियों को निर्देश् दिए कि अस्पताल परिसर एवं समस्त वार्डों में नियमित साफ-सफाई करें, अस्पताल में मरीजों स्वच्छ पेय जल प्रदाय करें। मरीजों को प्रदाय की जाने वाली खाद्य सामग्री अच्छी क्वालिटी की हो।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सक कक्ष क्र. 2,3,4,5,6,7 में चिकित्सक उपस्थित मिलें। कमरा नंबर 33 इंजेक्शन कक्ष कमरा नंबर-32 टीकाकरण कक्ष कमरा नंबर-35, आईसीटीसी कक्ष 9ः45 बजे तक बंद होने के साथ ही कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान प्रातः 10 बजे तक 08 चिकित्सक 03 नर्सिंग आफिसर 01 वार्ड बाय डयूटी टाइम पर उपस्थित नहीं होने से शोकाज नोटिस जारी किया।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बरसेना ने अधिक ठंड को देखते हुए जिला चिकित्सालय में मरीजों के अटेंडरों के लिए अलाव की व्यवस्था हेतु नगर पालिका आगर को लकड़ी एवं कंडे की व्यवस्था हेतु अवगत करवाया गया। भ्रमण के दौरान डॉ आर एल मालवीय, डॉ डी.एस. परमार, डॉ गोपालकृष्ण, डॉ. सदीप नाहटा, डॉ. आरसी कुरील, जिला मिडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार, डॉ. राहुल सेठिया, डॉ के.के सागरिया, डॉ महेश निगवाल एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।