आगर मालवा । आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल का शनिवार को एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुराने नपा कार्यालय भवन पर पत्रकारवार्ता का आयोजन कर एक वर्ष में किए कार्यो की उपलब्धि बताई और नगर विकास के साथ जनहितेषी कार्य करने की अपनी अपनी योजनाओं पर बात कही।
अध्यक्ष पटेल ने बताया कि नगर विकास को लेकर पिछले एक वर्ष में यहां सडकों का चोडीकरण, स्वच्छता के क्षेत्र में और पॉलिथिन मुक्त नगर बनाने के अनेक जनहितेषी कार्य किए गए है उन्होंने बताया कि जब चार्ज लिया था तब नपा पर 3 करोड का कर्ज था, लेकिन अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से वसूली कार्य में गति लाने और शासन से योजनाओं पर अधिक कार्य कराने के कारण आज नगर पालिका पर कर्ज नहीं है और नगर में लगातार विकास कार्य चल रहे है।
*पेयजल की व्यवस्था को किया दुरस्त, कॉरिडोर से हटाया जाएगा अतिक्रमण*
नपा अध्यक्ष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की नगर में 18 किमी की पेयजल पाईप लाईन डालकर दुरस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के साथ वर्तमान में एक दिन छोडकर हो रहे पेयजल सप्लाई को प्रतिदिन नियमित किए जाने की योजना पर भी हम कार्य कर रहे है , उन्होंने पार्षदों और जनता के सहयोग की प्रसंसा करते हुए कहा कि नगर में कॉरिडोर पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद करीब 300 दुकानदारों को चिन्हित कर परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है, जल्द कॉरिडोर का कब्जा हटवाया जाएगा।
*नगर में बनेंगे ट्रैफिक प्वाइंट , सड़क पर बैठी गायों की भी होगी व्यवस्था*
नपा अध्यक्ष निलेश पटेल ने AGAR LIVE के सवालों पर जानकारी देते हुए बताया की नगर में छावनी नाका और बड़ोद रोड़ चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाकर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा इसके साथ अन्य चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा , जिसके पालिका द्वारा शासन को 1 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है , वहीं नगर में सड़क पर बैठी गायों को लेकर उन्होंने कहा की हमने पहले भी करीब 400 गायों को सड़क से उठाकर गो अभ्यारण भिजवाया था और उनके लिए नगर पालिका द्वारा 17 क्विंटल गुड़ भी भिजवाया था , लेकिन फिर दोबारा कहीं और से गाये सड़को आगई है जिसके लिए नगर पालिका व्यवस्था कर रही है । इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रउफ मुल्तानी, पार्षद शम्मीउल्ला कुरैशी, कमल जाटव, प्रतिनिधि बसंत भाटिया, योगेश योगी, गौरव जैन सहित नपा स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज मौजूद रहे।