आगर-मालवा, 21 अगस्त/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत श् बैंक खाता डीबीटी इनबेल्ड, आधार लिंकिंग, लैंड सीडिंग एवं ई-केवायसी से शेष कार्य को अभियान के तौर पर पूर्ण किए जाने हेतु जिले में 24 अगस्त तक शिविर आयोजित किए जा रहे है।
जारी आदेशानुसार 22 अगस्त को तहसील आगर के ग्राम पांचारूण्डी, तहसील बड़ौद के ग्राम बीजानगरी, तहसील सुसनेर के ग्राम श्यामपुरा, तहसील नलखेड़ा के ग्राम धरोला में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 23 अगस्त को तहसील आगर के ग्राम कानड़, तहसील बड़ौद में ग्राम गंगापुर, तहसील सुसनेर के ग्राम मोड़ी, तहसील नलखेड़ा के ग्राम बड़ागांव में शिविर आयोजित किया जाएगा। 24 अगस्त को तहसील आगर के ग्राम तनोड़िया, तहसील बड़ौद के ग्राम झोंटा, तहसील सुसनेर के ग्राम सोयतकलां एवं तहसील नलखेड़ा के ग्राम पचलाना में शिविर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने उक्त शिविरों के लिए संबंधित तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए दलों का गठन किया गया। दल में संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं वृत्त के सभी हल्का पटवारी सहायक कर्मचारी के रूप शामिल किए है। दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी शिविरों में उपस्थित होकर बैंक खाता डीबीटी इनबेल्ड, आधार लिंकिंग, लैंड सीडिंग एवं ई-केवायसी के शेष हितग्राहियों के लंबित कार्यां को डाक विभाग, बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर पूर्ण करायेंगे तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सत्यापन से शेष हितग्राहियों का सत्यापन करेंगे।