जिले मे होंगी सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क तैयारी, पंजीयन 18 सितम्बर तक

 

आगर-मालवा, 16 सितम्बर/सिविल सर्विसेज में अपना भविष्य देखने वाले आगर-मालवा जिले के युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है, कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह एवं संस्था विजन आईएएस की पहल पर जिले में निःशुल्क सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 है।
जो प्रतिभागी 24 सितम्बर को आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट पास कर लेगा, उसका साक्षात्कार लिया जाकर प्रथम आने वाले 50 प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा, जिन्हें संस्था द्वारा जिला मुख्यालय पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भारत के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान विजन आईएएस के द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में मुफ्त कराई जाएगी। इसके लिए कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण, स्नातक नियमित/स्वाध्यायी विद्यार्थी, स्नातकोत्तर नियमित/स्वाध्यायी विद्यार्थी पंजीयन कर टेस्ट में भाग ले सकते है। 24 सितम्बर, रविवार को टेस्ट प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर लिया जाएगा। टेस्ट की मैरिट के आधार पर, प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनो चरणों के बाद प्रथम 50 प्रतिभागियों जिला मुख्यालय पर ही तैयारी करवाई जाएगी। टेस्ट में शामिल होने के लिए http://visionias.in/prayatna/agarmalwa/#section1 पर पंजीयन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए दिए गए कंट्रोल रूम नम्बर पर 97706 14194 पर कॉल करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live