बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में आज सोमवार को हरतालिका तीज मनाई गई। महिलाओं ने शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर हरतलिका का व्रत किया। महिलाओं द्वारा हरतालिका का व्रत पूजन शिव की तरह पति पाने के लिए किया जाता है। भाद्रपद तृतीया तिथि का प्रारंभ रविवार से ही हो गया था। इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला रहकर व्रत करती है व शिव का पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी पूजन व आरती कर व्रत खोलती है और सारी रात भजन वी शिव की आराधना करती है जिससे अपने मां की मनोकामना पूर्ण करते हैं।
नगर में भी जगह-जगह भावसार मंदिर श्री राम मंदिर सत्यनारायण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर महिलाओं ने पूजा अर्चना की