रिपोर्ट पिंटू बैरागी
बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में चातुर्मास अंतर्गत धर्मचक्र तप की पूर्णाहुति निमित्त अष्टान्हिका महोत्सव श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पूजक संघ के द्वारा साध्वी परम पूज्य शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी महाराज साहेब के सानिध्य में मनाया जा रहा है।
महोत्सव में प्रथम बार अष्टोतरी शक्रस्तव अभिषेक का आयोजन श्री विमल नाथ मंदिर में किया गया। लाभार्थी परिवार नेमीचंदजी देवीलालजी राजावत एवं अन्य धर्मालंबियो द्वारा लाभ लिया। भिवंडी से पधारे विधि कारक एवं संगीतकार रोहित भाई शाह ने विधी विधान से ओषधियों से परिपूर्ण अभिषेक कराया। रात्रि में समस्त तपस्वियों का वधामने का कार्यक्रम में श्री आनंदचंद्र जैन आराधना भवन में आयोजित हुआ।
रविवार को प्रातः 08:30 पर श्री विमल नाथ मंदिर से तपस्वियों की रथयात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुचेगा। जहाँ पर समस्त धर्मचक्र तपस्वियों का पारना होगा।