सभी शासकीय सेवक आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें – कलेक्टर श्री सिंह

 

आगर मालवा,09 अक्टूबर। जिले के सभी शासकीय सेवक चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहे व निष्पक्ष दिखे, किसी भी तरह के राजनीतिक जुलूस, रैली आदि में भाग नहीं ले तथा आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर दिए।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु गठित एफएसटी, एसएसटी व अन्य टीमें बिना भय के सतत कार्रवाई करें। सभी सेक्टर ऑफिसर अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी सभी अनुमतियां नियम अनुसार समय-सीमा में दी जाए, सर्किट हाउस में कक्ष आवंटन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करें, जिले में कोई भी रैली,जुलूस बिना अनुमति के आयोजित नहीं हो, रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के संपत्ति विरूपण के तहत् शासकीय सम्पत्तियों से 24 घंटे, सार्वजनिक स्थानों से 48 घंटे एवं निजी सम्पत्तियों से 72 घंटे में विरूपण हटाने की कार्यवाही करें।
बैठक में अपर कलेक्टर  आरपी वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम आगर सत्येंद्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर मिलिंद ढोके सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live