रिपोर्ट पिंटू बैरागी
बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में मां दुर्गा के आराधना के 9 खास दोनों को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है शारदीय नवरात्रि में हर घर में माता की भक्ति को लेकर उत्साह है वही नगर के मंदिरों में भी उत्सव को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है इसी को लेकर नगर के प्राचीन लाल माता मंदिर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा व माता रानी का श्रृंगार किया जा रहा है पुजारी कालूराम कुकरे द्वारा बताया कि गया की आज रात 12:00 से माता की घट स्थापना होगी। व 9 दिनों तक नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। वही हनुमानगडि के समीप मां दुधाखेड़ी माता मंदिर पर भी तैयारी चल रही है कृषि उपज मंडी स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी विशेष आकर्षण विद्युत सज्जा की जा रही है नवरात्रि उत्सव को लेकर नगर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है आपको बता दे की कल शाम 4:00 बजे लाल माता मंदिर से विशाल चुनर यात्रा डग रोड मेला ग्राउंड स्थित अधर शिला माता मंदिर पर भव्य शोभायात्रा के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई माता के दरबार में पहुंचेगी।यात्रा
जानकारी नमित नाहर द्वारा दी गई।