आगर-मालवा, 14 नवम्बर/ विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदान के 72 एवं 48 घंटे के अंदर की जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध मे सामान्य प्रेक्षक सुसनेर सुरेन्द्र कुमार मीना, सामान्य प्रेक्षक आगर श्री आशीष जोशी,व्यय प्रेक्षक अनिल शशिधरन ,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडीएम आर पी वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एएसपी श्रीमती रेड्डी रिटर्निग अधिकारी सुसनेर मीलिन्द ढोके, रिटर्निग अधिकारी आगर सत्येन्द्र बैरवा, सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के 72 एवं 48 घंटे पूर्व होने वाले सभी कार्यवाहियों के लिए जारी एसओपी के संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि मतदान दिवस एवं एक दिन पूर्व और पश्चात् के दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें, मतदान दलों के सामग्री वितरण उपरान्त निर्धारित वाहन एवं रूट से अपने मतदान केन्द्रों पर पहुचाएं तथा उसकी रिपोर्टिंग भी की जाए। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ करवाएं, वास्तवित मतदान से पहले मॉकपोल कर उसकी रिपोटिंग की जाए, साथ ही वास्तविक मतदान प्रारंभ होने की सूचना एवं हर दो घण्टे मे मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्न आउट एप पर एवं कम्युनिकेशन टीम को दें। मतदान केन्द्रों पर निर्बाध बिजली व्यवस्था रहें, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये। मतदान दिवस के लिए मीडिया कन्ट्रोल रूम, वेबकास्टिग कन्ट्रोल रूम, कम्युनिकेशन कन्ट्रोल रूम, जीपीएस ट्रेकिंग कन्ट्रोल रूम, शिकायत निवारण कन्ट्रोल रूम स्थापित कर समस्याओं का निराकरण तत्काल करवाये। एक्जिट पोल पर प्रतिबंध की निगरानी की जाये, जिले की सीमा से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जाये, दोपहिया वाहनों की भी जांच करें, जिले के सभी नाकों को 48 घण्टे पहले सील कर दें, एस एस टी, एफ एस टी सतत् भ्रमण पर रहें। बैठक में निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के कार्मिकों के लिए भोजन, पानी एवं रहने की अच्छी व्यवस्था की जाए। पीडब्ल्यूडी बुथ पर दिव्यांग मतदानकार्मिकों के लिए उनकी आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था हो।
बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग की एसओपी के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा पावर पाइंट के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।