आगर-मालवा, 12 दिसम्बर/ कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 38 आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में बद्रीलाल निवासी सोयतकलां ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, सुरेश निवासी सुसनेर ने राजीव गांधी काम्पलेक्स सुसनेर की दुकान उसके भाई द्वारा अवैधानिक तरीके से किराऐ पर देने तथा दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण करने पर रोक लगाने, हेमराज दसलानिया निवासी खेलागांव ने क्रय किये गए प्लाट का भूमि स्वामी द्वारा नामांतरण नहीं करवाते हुए धोखाधड़ी करने, श्यामूबाई निवासी भ्याना ने भूमि के सीमांकन आदेश होने के बावजूद भी सीमांकन नहीं करने, प्रमोद कुमार गर्ग निवासी आगर ने नगर पालिका परिषद् आगर द्वारा सार्वजनिक नल कनेक्शन नियम विरूद्ध दिऐ जाने, रामलाल निवासी देवली आगर ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की बकाया किश्तों का भुगतान करवाने,दानूसिंह निवासी कांकर ने उसके परिवारजनों की समग्र आईडी बनवाने, मोहनलाल निवासी निपानिया हनुमान ने गांव के अनावेदक द्वारा शासकीय भूमि एवं हेण्डपम्प पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने, रामसिंह निवासी सुल्तानपुरा ने खेती कार्य के दौरान पत्नि की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने,सिताराम निवासी ढ़ाबला सोनगरा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन करवाने, रामप्रसाद निवासी अमरकोट ने कृषि भूमि के नामांतरण हेतु पटवारी द्वारा अनुचित राशि लेने के बाद नामांतरण नहीं करने, कालूसिंह निवासी अहिरबर्डिया ने सुण्डी तालाब में डूब में आई भूमि का मुआवजा दिलवाने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौके पर निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन समय-सीमा में निराकरण हेतु अधिकारियों को सौंपे गए।