नलखेड़ा । हाल ही में मोहन कैबिनेट में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का आगर निजी दौरा था। वो आगर बैजनाथ धाम के दर्शन कर नलखेड़ा भी प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उसी दौरान नलखेड़ा में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने अध्यक्ष प्रतिनिधि और अन्य के द्वारा शासकीय भूमि जो मंदिर की हे उस पर अतिक्रमण कर निर्माण करने को लेकर आवेदन दिया। जिस पर राजस्व मंत्री वर्मा ने तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए की तत्काल अतिक्रमण रोक कर उक्त लोगो पर कार्यवाही करे। आप को बता दे की नलखेड़ा कस्बा से भेसोदा रोड पर शासकीय मंदिर की बेशकीमती जमीन मेन रोड पर हे। उसी को लेकर कई दिनों से स्थानीय तोर पर विवाद चल रहा हे। आरटीआई कार्यकर्ता कमल अग्रवाल पर मंत्री के जाने के बाद अतिक्रमण कर्ताओ ने हमला करने का प्रयास भी किया। जिसकी शिकायत पुलिस थाने पर की गई हे। अब देखना होगा की राजस्व मंत्री वर्मा के निर्देश का अधिकारी कितना पालन करते हे या भूमाफियों के ऐसे ही होसले बुलंद होते रहेंगे।