जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी भू- स्वामी अधिकार अभिलेख का हुआ वितरण
स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम सुठेली में जिला स्तरीय कार्यक्रम मे हितग्राहियों को भू- स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया !
आगर -मालवा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज झाबुआ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू-स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण हितग्राहियों को किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली ₹7,550 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिले की ग्राम पंचायतों में भी में भू- स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण समारोहपूर्वक किया गया।
जिला स्तरीय भू- स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत थड़ौदा के ग्राम सुठेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रेम यादव, महेश शर्मा, डॉ राहुल जैन, सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना, सेवाराम आंजना, रणवीर सिंह आंजना, रमेश आंजना,ओम यादव आदि अतिथिगण मंचासिन रहे।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत आज हितग्राहियों का भू -अधिकार पट्टा प्रदान किया है, जिससे उन्हें बैंक ऋण प्राप्त करने एवं अन्य उपयोग में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 29 फरवरी तक राजस्व महा अभियान संचालित है, अभियान के दौरान नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं एवं राजस्व न्यायालय में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। जिस किसी की भी राजस्व से संबंधी कोई समस्या एवं प्रकरण का निराकरण करवाना हो तो वह महा अभियान में जरूर करवाए।
कार्यक्रम स्थल पर झाबुआ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलइडी पर देखा एवं सुना गया। अतिथियों ने मंच से हितग्राही बलराम, सज्जन बाई, देवीलाल,तोलाराम, मोहनलाल, राजेश, रामकुवंर बाई, नारायण, बालाराम, राजुबाई, हिरालाल, दीपक, मांगीलाल,शिवकांता बाई,अम्बाराम, विक्रमसिंह आदि को भू – अभिलेख पट्टो का वितरण किया । कार्यक्रम में एसडीएम सत्येंद्र बैरवा, अधीक्षक भू अभिलेख प्रीति चौहान, तहसीलदार आगर आलोक वर्मा, पटवारी शुभम रघुवंशी सचिव रघुवीर सिंह राठौर सहायक सचिव पवन आंजना ईश्वर सिंह आंजना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बलराम टुंगनी ने किया तथा आभार ग्राम पंचायत थड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना ने माना।