कानड़।मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि मानसी शेखर और संभागीय समन्वयक आशीष पुरोहित के द्वारा औचक निरीक्षण किया गयाl जहाँ उन्होंने स्टोर में एनीमिया एवं पोषण संबंधित मेडिसनों का स्टॉक की जानकारी ली। वही दवाई का वितरण किस तरह किया जाता इस को लेकर भी जानकारी स्टॉफ से ली गई, इस अवसर पर डॉ दिव्यांक सोनी मेडिकल ऑफिसर के द्वारा मानसी शेखर का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया। वही भोपाल की टीम को मधुर गुणा पौधे संस्था की तरफ से भेट किया गया। कानड़ के बाद फील्ड विजिट में ग्राम सामगिमाना में दस्तक अभियान एवं एनीमिया कार्यक्रम के तहत सीएचओ, एएनएम, आशा, सुपरवाइजर से कार्यो की समीक्षा, वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l इस अवसर पर बीपीएम तुषार हरने,खंड बिस्तर प्रशिक्षक भगवान सिंह डगवाल,बीसीएम विष्णु प्रसाद पवार,स्टोर कीपर गोविंद पाटीदार,सी एचओ अनिल कुमार विश्वकर्मा,एएनएम अंजना चौधरी,आशा सुपरवाइजर रेखा सूर्यवंशी, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही।