युवा संसद की यूथ लीडरशिप समिट का हुआ आयोजन

 

आगर मालवा । लीडरशिप जन्मजात होती है।युवाओं को ज़रूरत है। इसे तलाश कर तराशने की
उक्त बात युवा संसद संयोजक व अभियोजन अधिकारी गोकुलसिंह सिसोदिया द्वारा उज्जैन वराहमिहिर सभागार डोंगला में रविवार को आयोजित यूथ लीडरशिप समिट के दौरान युवा संसद सदस्यों के नेतृत्व कौशल संवर्धन के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कही।
एक दिवसीय युवा नेतृत्व कौशल संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ हाकमसिंह डोडिया ज़िला संघ चालक, घनश्याम रत्नानी प्रभारी डोंगला , बद्रीलाल थावलिया सरपंच प्रतिनिधि व डॉ निलेश पांचाल डायरेक्टर समृद्धि इंटरनेशनल के डायरेक्टर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भूषण धनोडकर डायरेक्टर अर्थ सोल्यूशन रतलाम के द्वारा युवाओं को नेतृत्व कौशल के गुर सिखाये गए।
समापन सत्र की अध्यक्षता मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय के द्वारा की गई। समापन सत्र की अतिथि लन्दन से पधारी श्रीमती कुसुम सावलानी के द्वारा की गई
समापन सत्र में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यशाला में इंदौर, आगर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, कानड़, रतलाम, महिदपुर आदि युवा संसद व जन अभियान परिषद के क़रीबन 230 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई । कार्यशाला का संचालन युवा संसद सह संयोजक हिम्मत सिंह तंवर के द्वारा किया गया। आभार श्री दरबार सिंह आर्य के द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त जानकारी युवा संसद के सदस्य सह सयोजक चेन सिंह आर्य के द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live