बड़ी कार्यवाही जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा परिवहन करते ट्रेक्टर-ट्राली सहित 100 पेटी शराब जप्त

 

आगर मालवा, 03 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में  आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी डॉ. श्रीमती किरण सिंह यादव नेतृत्व में आबकारी विभाग वृत्त आगर के द्वारा अवैध मदिरा पर कार्रवाई कर अवैध मदिरा परिवहन को प्रतिबंधित किया गया। जिला अधिकारी को मुखबिर से ग्राम निपानिया हनुमान में अवैध मदिरा के परिवहन की सूचना पर मौके पर तत्काल टीम को भेजकर वाहन को रोका, तस्दीक करने पर वाहन आईसर कंपनी का होकर ट्रैक्टर- ट्राली सहित जा रहा था, जिसमें 100 गत्ते की पेटियों के अवैध सामग्री जिसमे विदेशी मदिरा 20 पेटियों में 180 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा बीयर 80 पेटियों में 1920 नग कुल मात्रा 960 बल्क लीटर इस प्रकार विदेशी मदिरा 100 पेटियों के अंदर कुल 2920 नगों में कुल 1140 बल्क लीटर* अवैध मदिरा बिना पास परमिट के परिवहन करते पाये जाने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)/(36) तहतके कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा सहित ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त किए गए।उपरोक्त कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामोर,सुरेंद्र कुमार ,राजेश व्यास दीनबंधु
आबकारी आरक्षको के द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live