बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में गुरुवार कि शाम को 5 बजे डग रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जिला कलेक्टर द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कलेक्टर सिंह द्वारा बताया गया कि घर-घर अलख जगाकर हर एक मतदाता को जागरूक बनाकर विधानसभा आगर में 13 मई को शत्-प्रतिशत मतदान करवाना है। यह बात मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गुरुवार को आयोजित सेक्टर अधिकारियों एवं बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की कार्यशाला में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कही, साथ ही उपस्थित स्वीप पार्टनर्स से आह्वान किया की पलायन करने वाले मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान वाले दिन अपने क्षेत्र में बुलाने हेतु हर संभव प्रयास करें और अधिक से अधिक मतदान कराने में अपना योगदान दे। मतदाता को जागरूक करने के लिए कृषि उपज मंडी से एक रैली निकाली गई जो डग रोड सुभाष मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहुंची।
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह द्वारा घोषणा की गई की विधानसभा आगर बडौद क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान कराने वाली तीन बीएजी टीम के सदस्यों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान पूर्वक सम्मानित किया जावेगा।
कार्यशाला में संबोधित करते हुए जिला स्वीप नोडल ओ.पी. विजयवर्गीय ने उपस्थितजन से आह्वान किया कि मतदान के शेष बचे तीन दिनों में हर घर दस्तक दे एवं प्रत्येक मतदाता से मिलकर उन्हें मतदाता पर्ची के साथ-साथ वोटर गाईड प्रदान करते हुए पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रित करें। बस स्टैंड पर सिंह द्वारा सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने अवगत कराया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया, शीतल जल, इत्यादि सुविधा मतदाताओं हेतु पहले से कर लें,े अपने मतदान केन्द्रों पर रांगोली इत्यादि के माध्यम से आकर्षक सजावट करें, यथा संभव सेल्फी बूथ रखें। साथ ही श्रीमती कौर द्वारा बताया गया कि शहरी मतदाताओं के उत्साह वर्धन हेतु नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र साथ ही मध्य शहरी मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को ठंडी छाछ प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ नगर परिषद सीएमओ संध्या सरयाम थाना प्रभारी केके तिवारी सहित प्रशासन के आल्हा अधिकारी उपस्थित रहे