आर्य समाज और वर्तमान चुनोतियों पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
भोपाल। आर्य समाज की ओर से देश की वर्तमान चुनौतियां और हमारा उतरदायित्व कार्यक्रम डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें स्वामी सच्चिदानन्द सुविख्यात वैदिक विद्वान्, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ राष्ट्रीय नेता भाजपा, वीरेन्द्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश, सुरेन्द्र कुमार रैली प्रधान आर्य केन्द्रीय सभा, विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्य सतीश चड्डा आर्य केंद्रीय सभा के महामंत्री, जोगिंदर खट्टर महामंत्री अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ, एवं मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु त्रिवेदी राष्ट्रीय चिंतक एवं राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे.।इस अवसर पर डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा की हिंदी भाषा का प्रथम ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश एक गुजराती ने लिखा जो कि संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रवाद की चेतना करने वाला ग्रंथ बना। 1875 में जब महर्षि दयानन्द ने आर्य समाज की स्थापना की तो वह राष्ट्र जागरण का प्रथम व्यवस्थित प्रयास था। ओर उन्होंने राष्ट की वर्तमान समस्या के बारे में भी बताया, साथ में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने देश की पांच महत्पूर्ण चुनौतियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में अन्य प्रवक्ता भी मौजूद थे। सौजन्य से सार्व देशिक आर्य प्रतिनिधि सभा