रिपोर्ट -पिंटू बैरागी
बड़ोद। अगर कोई बड़ा अधिकारी बैठक लेने आता तों ठन्डे पानी का कूलर लग कर बैठक आयोजित होती। लेकिन इस भीषण गर्मी मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैठक के दौरान अपने हाथो से हवा करते दिखी। वही साथ मे आए छोठे बच्चे भी गर्मी से परेशान होते रहे। गुरुवार को बडौद में डग रोड स्थित पुलिस थाने के पास बीआरसी भवन में आंगनवाड़ी महिलाओं की कुपोषित बच्चों के लिए एक बैठक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे बच्चों को प्रोटीन कैसे मिले और बच्चों मे विकास कैसे हो इस को लेकर बताया गया। इस कार्यशाला मे नगर व आस पास क्षेत्र से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रही है। इस दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्मी से परेशान होती दिखाई दी।इस भीषण गर्मी में जंहा 44डिग्री का पारा है। वहीं कार्यशाला में कोई पंखे या कूलर की व्यवस्था विभाग की और से नहीं की गई। वही ज़ब इस सम्बन्ध मे संवाददाता ने महिला बाल विकास अधिकारी अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण चल रहा है।जहाँ कोई अव्यवस्था है तो दिखवाते है। यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। खेर जो भी हो अगर साब ही ये बैठक लेने आते तों शायद कूलर लग जाता। इस दौरान
प्रशिक्षण में सुपरवाइजर कंचन पाल,संतोष सनरतिया, अनिता खादाल,नेहा गुर्जर,सहितआंगनवाड़ी सेकड़ो कार्यकर्ता,उपस्थित थी।