मतदान दिवस पर हुए लक्की-ड्रा में विजेता मतदाताओं को किया पुरस्कृत |
आगर-मालवा | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अंतर्गत कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप गतिविधि नोडल के मार्गदर्शन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर लक्की ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान दिवस पर प्रथम 100 मतदाताओं में से पुरस्कृत किये जाने हेतु लॉटरी के माध्यम से 03-03 मतदाताओं को चयन किया गया था।
मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 15 मतदान केंद्रों में चयनित 45 मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पुरूस्कृत किया गया।