लक्की ड्रा में चयनित मतदाताओं को मिला आकर्षक पुरस्कार |
आगर-मालवा | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत आगर-मालवा जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं स्वीप अध्यक्ष सह जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों पर लक्की-ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिला नोडल ओ. पी.विजयवर्गीय ने बताया, शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रथम 100 मतदाताओं में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु लक्की ड्रा में चयन किया गया था, जिसके पालन में नगर परिषद बड़ागाँव के मतदान केन्द्र पर चयनित मतदाताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर परिषद बड़ागाँव पर आयोजित कर पुरुष्कार वितरित किए गए, जिसमे नगर परिषद कर्मचारी सहित चयनित मतदाता उपस्थित रहे ।