विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला स्तरीय नशामुक्ति रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित |

आगर-मालवा   |  कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन-जागृति कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणामों से अवगत करवाया गया।
जन-जागृति कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः समय नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ स्थानीय गांधी उपवन से प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय किरण वरवड़े एवं शाखा प्रभारी निलेश झांसिया ने किया। जिसमें अधिकारी-कर्मचारीगण सहित, खेल संगठन, जन अभियान परिषद, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित खेल प्रतिभाओं ने सहभागिता की। नशामुक्ति रैली गांधी उपवन से प्रारंभ होकर झंडा चौक,छावनी नाका होते हुए कंपनी गार्डन टाउन हॉल पहुंची जहां नशामुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित सभी नागरिकों को शपथ दिलाकर रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा प्रभारी  निलेश झांसिया ने बताया कि आज का आयोजन डब्ल्यूएचओ की थीम “बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है “ पर आधारित है एवं तम्बाकू के सेवन से कैंसर, टी बी ,हृदय रोग जैसी बीमारियां होने के विषय मे बताया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ  गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी  रत्ना शर्मा, खेल विभाग से  पाटीदार, जन अभियान परिषद से  मालवीय, पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रोफेसर  मयूरशिखा, समग्र अधिकारी भारत विजय ने भी सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live