5 जून से 15 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया निरीक्षण
आगर-मालवा । पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों , कुंआ, बावड़ी तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान प्रारंभ करवाकर जीर्णोधार/मरम्मत/गहरीकरण के कार्य प्रचलित है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत ग्राम पंचायत मंगवालिया, पिपल्याघाटा, गंगापुर, कुडभेली आगर, जयसिंहपूरा,बिजानगरी में मनरेगा व अन्य मद से विभिन्न जीर्णोधार/मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण कर जीर्णोधार कार्यों को समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु एवं सीटीआर के पूर्व वर्षों के कार्यों को पूर्ण करवाने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद जितेन्द्र सिंह सेंगर ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधे ठाकुर सहा.यंत्री अहिरवार, उपयंत्री तिवारी,श्री शर्मा, ग्राम पंचायतों के संबंधित सरपंच/सचिव/जीआरएस, जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामिणजन उपस्थित रहे।