रिपोर्ट –– पिंटू बैरागी
बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में गंदे पानी को लेकर कई दिनों से आ रही समस्या का स्थाई समाधान अभी तक सामने नहीं आया है। वही सोमवार को फिर वार्ड क्रमांक 5 भावसार गली में नल आते ही 10 से 15 मिनट तक गंदा पानी आता रहा। हालांकि बाद में पानी साफ हो गया। लेकिन आए दिन इस समस्या से नगर व वार्ड वासी परेशान हो रहे हे। लेकिन नप कि उदासीनता के कारण पिने के पानी कि समस्या का हल नहीं होता दिख रहा हे। नगर वासी भी गन्दा बदबू दार पानी पिने को मजबूर हे। लेकिन नगर परिषद को इससे कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। गंदे पानी को लेकर कुछ दिन पहले वार्ड पार्षदों द्वारा भी नप कार्यलय के सामने धरना दिया गया था। जिसका सीएमओ द्वारा तीन दिन का आश्वासन दिया था। लेकिन आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी इसका कोई स्थाई हल होता नहीं दिखाई दे रहा।
ऐसे में वार्ड पांच के कैलाश भावसार,घनश्याम भावसार, मोहन भावसार, अंकित भावसार द्वारा बताया कि नगर परिषद के द्वारा नलो के माध्यम से अभी भी गन्दा और बदबू दार दिया जा रहा हे। समय रहते हल नहीं किया तों फिर से आंदोलन कर ज्ञापन देंगे।