रिपोर्ट – पिंटू बैरागी
बड़ौद -आज सोमवार को थाना परिसर में देश और मध्यप्रदेश के लिए विशेष दिन रहा। अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और CRPC के नियम बदलकर नए कानून लागू होने जा रहे हैं , मध्यप्रदेश सरकार एवं प्रशासन अक्षरश: इन नियमों का पालन करेगी । नए कानून के तहत के तहत आज बडौद
थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी द्वारा नए थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के उच्च अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको के बीच कानून को लेकर जन संवाद के माध्यम से नए कानून में जो बदलाव हुआ है उसकी जानकारी दी गई। व लोगों से संवाद कर आपसी सहयोग व तालमेल बनाकर पुलिस व कानून की सहायता करें। थाना प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया कि थाना प्रभारी में नहीं आप सब लोग हैं आपके सहयोग से हम लोग सही दिशा में कार्य करते हैं।
संगोष्ठी में बड़ोद थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी नगर के नागरिक व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
नए कानून के लागू होते ही सबसे पहले आगर जिले के बड़ोद थाने में हुआ पहला प्रकरण दर्ज।