रिपोर्ट अक्षय राठौर
सुसनेर। नगरीय क्षेत्र के वार्ड 10 की हरिनगर कॉलोनी में नप के सामने वाली गली में निजी तौर पर मनोरंजन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे झूले के साथ ही अन्य सामग्रियों की दुकाने संचालित की जा रही है। गत वर्ष भी इस मेले में विवाद की घटनाए सामने आई थी और 2 दिवस पूर्व भी विवाद की जानकारी सामने आई है। इसको लेकर मंगलवार को नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला ने आपत्ति उठाते हुए सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके को आवेदन देकर के उक्त मेले को निरस्त करने की मांग की है। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि गत वर्ष भी नगरवासियों ने नगर की शांतिभंग न हो इसलिए इस मेले को बन्द करवाया था और इस वर्ष भी सभी ने मांग की है कि इसको बन्द किया जावे ताकि मेले की वजह से कोई विवाद की घटना न हो। आपको बता दे कि इस मेले में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। रात्रि के समय महिलाएं व युवतियां भी पहुंच रही है जिनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे है। क्यों कि मेले में असामाजिक तत्वो का भी आना जाना होता है।
सभी की एनओसी के बाद दी गई है मेले की अनुमति
इस सम्बंध में जब मीडियाकर्मियो ने सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके से चर्चा की तो उन्होने बताया की मेले के लिए बिजली कम्पनी, नगर परिषद और सुसनेर पुलिस थाने से एनओसी प्राप्त होने के बाद ही एसडीएम कार्यालय अनुमति जारी की गई है। पूर्व में मेले में विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसका किसी ने जिक्र नहीं किया है। इस सम्बंध में एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।