ब्यूरो रिपोर्ट
आगर /कानड़। बुधवार के नगर परिषद के साधरण सम्मेलन की बैठक में कई बिन्दुओ पर विचार विमर्श के बाद स्वीकृत होना थे। परिषद की बैठक में आगर सारंगपुर रोड़ पुराने बस स्टैंड पर नवनिर्मित दुकानों के पानी के दाम में बिकने वाली बेशकीमती दुकानों की टेण्डरों की प्राप्त दर स्वीकृती पर विचार भी होना था। नगर परिषद के 5 भाजपा, 2 निर्दलीय 1 कांग्रेस पार्षद ने पानी के दाम में बिकने वाली दुकानों का विरोध किया ऐसे में अब उक्त दुकानों की फिर नई दर परिषद की स्वीकृति करना पड़ेगी। बैठक में पार्षदों के विरोध के बाद अब दुकानों की नई दर से परिषद को लाखों रुपए का फायदा होंगा।
जमा अमानत राशि को किया राजसात — बैठक में वार्ड क्रमांक 15 में रायपुरिया रोड़ से फिल्टर प्लांट देवमहाराज मार्ग तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का टेण्डर निरस्त कर ठेकेदार की जमाअमानत राशि राज-सात करने पर विचार किया गया जिसमे परिषद के सभी पार्षदों ने सहमति दी।
मास्टर प्लान पर सहमति – नगर सीमा निर्धारण के संबंध में मास्टर प्लान तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया जिसमें भाजपा कांग्रेस के सभी पार्षदों ने सहमति दी।
भाजपा पार्षद कैलाश परिहार ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा लाखो रुपए कीमतों की दुकानों को पानी के दाम में बेच दिया गया था। जिसका 5 भाजपा 2 निर्दलीय 1 कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध कर टेंडर दर स्वीकृति का विरोध किया।
नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश डीलर ने बताया कि नगर परिषद ने बेशकीमती दुकानों को अपने हिसाब से ओने पोने
दामों में बेच दी गई थी जिसका नगर परिषद स्वीकृति पर विचार का प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन 8 पार्षदों ने नगर विकास का ध्यान रखते हुए उसका विरोध किया।
पार्षद दरबार सिंह आर्य ने बताया कि नगर परिषद की साधारण सभा बैठक में 13 बिंदु में 12 बिंदुओं में सहमति दी। पुराने बस स्टैंड पर नवनिर्मित तीन दुकानों को परिषद ने सस्ती दर में बेच दी थी जिसकी स्वीकृति दर पर विचार होना था लेकिन उक्त दुकाने सस्ती दर में बेची गई थी जिसका 8 पार्षदों ने लिखित विरोध दर्ज कराया।