आगर-मालवा, 05 जुलाई/निपुण भारत अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के पत्रानुसार जिला स्तरीय कौर ग्रुप का गठन किया गया, जिनका प्रथम दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण आजीविका प्रशिक्षण भवन में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में संपन्न किया गयां
कौर ग्रुप का गठन मिशन अंकुर के उद्देश्यों एवं कार्यो का सफल संचालन करने के उद्देश्य से किया गया। इस कोर ग्रुप में प्रत्येक ब्लॉक के बीआरसीसी, समस्त बीएसी एवं हिंदी, गणित, इंग्लिश के एक-एक मास्टर ट्रेनर को रखा गया है, जिनका मुख्य कार्य अपने विकासखंड के मिशन अंकुर अंतर्गत संकेतको का सफल क्रियान्वयन, एवं आंकड़ों के आधार पर ब्लॉक की स्तिथि सुधारने हेतु निपुण शाला तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया हैं। इस कोर ग्रुप की मुख्य भूमिका जिले के समस्त बच्चों के आयु अनुरूप सीखने के स्तर में सुधार एवं नए अकादमिक सत्र 2024-25 की कार्ययोजना तैयार करना है।इस कार्यशाला का संचालन जिले के निपुण प्रोफेशनल जया लक्ष्मी, डी आर जी अंतिम खंदार एवं देवेश दुबे द्वारा किया गया तथा जिला परियोजना समन्वयक रजनीश स्वर्णकार एवं सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा कार्यशाला स्थल पर समय-समय पर उपस्थित होकर कोर ग्रुप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।