ट्रक ड्राईवर के बाद मुख्य आरोपी की तलाश
आयसर ट्रक वाहन मे प्याज़ की बोरी के बिच भरकर लेजाया जा रहा था मादक पदार्थ
आगर मालवा । विगत दिनों सात जुलाई को कानड़ पुलिस ने थाने के सामने आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान आगर की और से सारंगपुर की और जा रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी 42-G-0987 को वाहन चेंकिंग पर रोककर तलाशी ली। जिसमे पहले तों बहार से देखने पर प्याज़ की बोरिया पीछे की और दिखाई दी। ज़ब शंका हुई तों गाड़ी मे प्याज की बोरी हटाकर देखा गया था तों अंदर गाड़ी मे आगे की और अन्य सामान की बोरिया भी दिखाई दि। जहाँ पुलिस को शंका होने पर जांच की गई थी। जिस मे बड़ी संख्या मे अफीम का डोडा चुरा मादक पदार्थ पाया गया था। ट्रक मे मादक पदार्थ की करीब 39 बोरिया पाई गईथी। आपको बता दे की जिस समय पुलिस ने ट्रक आईसर को थाने की और लेजाने का प्रयास किया तों मौका देख कर गाड़ी मे डॉयवर के साथ क्लीनर भी गाड़ी मे बैठा था जो गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस अब तक ड्राईवर को पकड़ने के बाद जहाँ से मादक पदार्थ लाया जा रहा था उस स्थान पर मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ सकी या ये कहे की बीते दिनों मे कोई जानकारी मिडिया को पुलिस देने से इंकार कर रही है। ज़ब की मादक पदार्थ पकड़ा था उस समय ट्रक ड्राईवर ने आगर के ही तनोड़िया के पास से मादक पदार्थ लाना बताया गया था। बीते इतने दिनों मे पुलिस अब क्या खेल करने वाली है। इस की भनक तक नहीं लगने दे रही, साथ ही इस डोड़ा चुरा मामले मे कितने आरोपी होंगे और मुख्य कौन है ये भी अभी सामने नहीं आया है।अगर इस पुरे मामले की जांच बड़े अधिकारियो से करवाई जाए तों निश्चित रूप से इस गोरख धंधे मे बड़ी मछलियां सामने आ सकती है। आखिर 1करोड़ 20 लाख का माल आगर से पंजाब क्यों और कहा जा रहा था ये भी बड़ा जांच का विषय है। इसमे आरोपी ट्रक ड्राईवर सुखदेव पुत्र बलवीर कुम्हार निवासी गुलाड़ी थाना खनोरी,जिला संगरुर पंजाब का होकर वाहन क्रमांक एमपी – G 0987 के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही जिस आईसर गाड़ी से मादक पदार्थ लेकर जा रहा था उस मे जो वाहन नबर लिखें वो भी गलत नबर होना सामने आया हे। खेर उक्त नबर की पुलिस जांच कर रही हे। कहा जा रहा है की पुलिस मामले को लेकर अन्य गिरहो की जांच मे लगी हे फिल हाल एक आरोपी के पकडे जाने के बाद, अन्य आरोपी की तलाश मे लगी है।इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा से बात की तों उन्होंने बताया की जल्द आरोपी पकडे जायेगे।जांच चल रही है। साथ ही विगत दिनों इस पुरे मामले की जांच कर रहे, एसआई आजाद का भी एक दुर्घटना मे निधन हो गया। मादक पदार्थ को लेकर कानड़ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही ये मानी जा रही है। इधर इस मामले को लेकर आगर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह का कहना है। की 1करोड़ 20 लाख के मादक पदार्थ मे अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर टीम अन्य राज्य रवाना की जाना है। मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच जारी है।कहा की जो लोकेशन माल लाने की बताई गई थी वो भी जानकारी ड्राईवर ने गलत बताई थी