स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
आगर-मालवा 5 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को आगर मालवा जिले में पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति वातावरण में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रात 9ः00 बजे से आयोजित होगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्व तैयारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए की स्वतंत्रता दिवस पर सभी शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयो में पूरी गरिमा के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाए। ध्वजारोहण में ध्वज संहिता का पालन किया जाए, साफ सुथरा राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्य समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण की जाए, बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे। साउण्ड सिस्टम अच्छी गुणवत्ता का हो, बैठक व्यवस्था ठीक ठाक रहे, मंच की सभी व्यवस्थाए अच्छे से की जाये। परेड स्कूली बैंड की धुन पर कदमताल मिलाकर आकर्षक मार्च प्रस्तुत करें इसके लिए अच्छे से रिहर्षल करवाएं। मुख्य समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु स्कूलों का चयन कर रिहर्सल करवाए। सास्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम चयन 10 अगस्त तक कर ले
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आर पी वर्मा, एडीसनल एस पी निशा रेड्डी,सीएसपी मोतीलाल कुशवाह एस डी एम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एस डी एम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।