आगर – मालवा, 07 अगस्त।विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 का आयोजन 01 से 07 अगस्त 2024 के मध्य किया जा रहा है। जिला आगर मालवा मे स्तनपान सप्ताह उन्मुखीकरण के दौरान जिला चिकित्सालय आगर नवप्रसूता वार्ड में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रत्ना शर्मा द्वारा स्तनपान के महत्व, मां के गाढ़ा पीला दूध अमृत के समान है एवं सफल स्तनपान मे पिता की भूमिका का भी उल्लेख किया गया। सफल स्तनपान सिर्फ मां की नही पिता की भी है जिम्मेदारी विषय को प्रमुखता से स्पष्ट किया।
इस दौरान नवप्रसूताओं को बताया कि 06 माह तक केवल बच्चे को स्तनपान ही करवाना है, 06 माह पश्चात बच्चे को अनिवार्य तथा अल्प ठोस पदार्थ खिलाना प्रारंभ करना है, 02 वर्ष तक स्तनपान बच्चे को जरूरत के हिसाब से कराते रहे, बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शारीरिक मानसिक विकास के लिए स्तनपान माँ का दूध बेहद जरूरी है, सही शारीरिक मानसिक विकास नही होने पर कुपोषण के कुप्रभावो को भी बताया। एनआरसी भ्रमण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शंशाक सक्सेना, परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे, पर्यवेक्षक संगीता तौमर, आंगनवाडी कार्यकर्ता संतोष सोनी एवं सरोज जैन तथा मीनाक्षी शर्मा एवं ए.एन.एम उपस्थित रही।
ब्यूरो न्यूज़ -आगर लाइव