रिपोर्ट अक्षय राठौर
सुसनेर l सुसनेर के पंडित गली में संचालित स्कूल श्री दर्शन सागर ज्ञान मन्दिर स्कूल में 14 अगस्त की प्रातःअखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें 9वी क्लास से 12वीं क्लास के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे तथा उनके शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्राचार्य उपस्थित रहे अखंड भारत संकल्प दिवस पर प्रकाश नगर के बौद्धिक प्रमुख महेंद्र मीणा ने डाला 15 अगस्त को आजादी मिली 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ परंतु भारत के कई विभाजन भी हुए इसमें पाकिस्तान बांग्लादेश ऐसे अनेक देशों का इतिहास में वर्णन देखने को मिलता है भारत केवल भूमि का टुकड़ा नहीं अपितु यह जीता जागता एक राष्ट्र पुरुष है हम भारत को माता कहते हैं भारत के अलावा किसी भी देश को माता का दर्जा नहीं दिया गया है भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए हम 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाते हैं इस प्रकार की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई उद्बोधन के बाद भारत माता की आरती की गई तथा कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक आयुष जैन ने किया तथा आभार प्राचार्य दिनेश जैन ने माना