आगर-मालवा, 21 अगस्त/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार आगर-मालवा जिले में निरन्तर शासकीय एवं चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का कार्य एसडीएम एवं तहसीलदारों द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके के मार्गदर्शन में बुधवार को नलखेड़ा तहसील के गांव सेमलखेड़ी में राजस्व विभाग के दल द्वारा 800 बीघा गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए खड़ी फसल में गौशाला की गाये चरवाई गई। शासन निर्देशानुसार इस स्थल को अस्थाई गोशाला बनाया गया।