आगर-मालवा, 22 अगस्त/ राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव ने नलखेड़ा विकासखंड के वार्ड क्रमांक-7 अयोध्या बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित हितग्राही महिलाओं से विभागीय योजना एवं सेवाओं पर चर्चा की एवं पोषण स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष जोर देने तथा विशेष पोषण सभाएं आयोजित करने के लिए परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। केंद्र पर उपस्थित बच्चों से भी चर्चा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तैयार पोषण थाली एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए विभागीय अमले को निर्देशित किया गया। सदस्य डॉ. श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में सहजन पौधे का रोपण कर आवश्यक देखभाल के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिए।
भ्रमण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें।