सुसनेर (नि प्र.)। सोमवार को नगर मे शाही सवारी होने के कारण अब नगर में 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा जिसकी लेकर तैयारी मंदिरों में जोरो से चल रही है।जहाँ मंदिर सजाए जा रहे हैं। तों वही नगर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने को लेकर नगर की प्रत्येक मंदिरों में आकर्षक साज सझा के साथ झांकियां भी सजाई जा रही है जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। आपको बता दे की नगर के प्रत्येक हिन्दू परिवार , प्रत्येक मंदिर में जाकर दर्शन का लाभ लेता है तथा श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर रात्रि 12 बजे सभी मंदिरों में महा आरती कर माखन मिश्री की प्रसाद बाटी जाति है।इस वर्ष 26 व 27 अगस्त दोनों तारीख में जन्माष्टमी देश व प्रदेश मना रहा है। नगर में 26 को शाही सवारी होने के कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा इस वर्ष 27 अगस्त को सभी मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।