तनोड़िया -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड तनोडिया का स्थापना दिवस का कार्यक्रम विनायक मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महेश आंजना विहिप मालवा प्रान्त सह मंत्री का सबको मार्गदर्शन प्राप्त हुआ! विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का उदेश्य बताते हुए आँजना ने कहा की विश्व हिंदू परिषद अपने जन्म के वर्ष से ही समाज मे फैली कुरुतिया और चुनौतीयों से लड़ता आ रहा है, वीएचपी की स्थापना 1964 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक रहे माधव सदाशिव राव गोलवलकर और एसएस आप्टे ने स्वामी चिन्मयानंद के द्वारा की थी । इसका उद्देश्य “हिंदू समाज को संगठित करना, मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा और सुरक्षा करना” है। इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार तथा गोहत्या और धर्मांतरण के मामलों से निपटने के लिए की गई थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराज सिंह रिटायर्ड फौजी ने की! मंच पर मंचासीन जिला संयोजक राहुल माली एव प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जादौन रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबाराम जी सूर्यवंशी विध्यार्थि प्रमुख ने किया और कार्यक्रम का आभार प्रकट प्रखंड संयोजक लेखराज जी यादव ने किया।
उक्त कार्यक्रम मे संगठन के कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे।