आगर-मालवा, 05 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता में जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगर मालवा जिले की 236 ग्राम पंचायत के 480 ग्रामों में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता“ की थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर कलेक्टर आगर-मालवा श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर मैदानी स्तर पर आयोजन के लिए जिला, जनपद व ग्राम पंचायत में वृहद स्तर पर तैयारी के निर्देश दिए गए है।
समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने जन-जन को करेंगे जागरूक उल्लेखनीय है कि स्वच्छता को ग्रामीणों की जीवन शैली में शामिल करने के उद्देश्य से जिले के गांव-गांव में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर केंद्रित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया की स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी संपूर्ण स्वच्छता सफाई मित्र स्वच्छता शिविर पर फोकस रहेगा, जिसके तहत स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जान-जान को जागरूक किया जाएगा साथ ही व्यापक स्तर पर विशेष अभियान के तहत चिन्हित एवं अस्वच्छ स्थान पर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जाकर स्वच्छ स्थल में परिवर्तन किया जाएगा। साथ ही गांव-गांव में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सफाई मित्रों की स्वास्थ्य परीक्षण, व केंद्र/राज्य शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाकर इन्हें सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा।
वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कौर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मीडिया सोशल मीडिया स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आमजन को जोड़कर आसपास के परिसरों सार्वजनिक स्थान शासकीय भवन सार्वजनिक संपत्तियों की साफ-सफाई के लिए श्रमदान में सहभागिता से सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों शासकीय कार्यालय में स्वच्छता और साफ-सफाई विषय पर व्याख्यान माला परिचर्चा निबंध चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही स्वच्छता को लेकर नवाचार करने एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।जिला पंचायत सीईओ के मुताबिक इस अभियान में एनएसएस एनसीसी के छात्र-छात्राओं नेहरू युवा केंद्र, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छता का जश्न मनाने के लिए गांव-गांव में जन जागरूकता रैली का आयोजन करने के साथ ही हर ग्राम में स्वच्छता हेतु चिन्हित न्यूनतम 2, अस्वच्छ इकाइयों की साफ-सफाई कर अपशिष्ट प्रबंधन किया जाएगा।
पवन स्वर्णकार जिला समन्वयक – एसबीएम द्वारा बताया गया की इस मैगा कैंपिंग स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 2 अक्टूबर को जिला/जनपद /ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के आयोजन से होगा, जिसमे उत्कृष्ट सेवा दिए जाने वाले वालियंटर, संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।