बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत् बालिकाओं ने पुलिस थाना बड़ौद का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली जानी

 

आगर-मालवा, 05 सितम्बर/बच्चों एवं युवाओं को शासकीय कार्यालय में पहॅुंच को सुलभ बनाने हेतु बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान अन्तर्गत बालिकाओं को शासकीय कार्यालय का भ्रमण कराया गया।
बालिकाओं को पुलिस थाना बड़ौद में भ्रमण करवाया गया। पुलिस थाने पर जाने के पूर्व बालिकाएं पुलिस से डरी हुई सहमी हुई थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों द्वारा प्रेरित करने पर बालिकाएं पुलिस थाने के भ्रमण के लिये तैयार हुई। पुलिस थाना बड़ौद पहॅुचने पर थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी द्वारा बहुत ही उदारतापूर्वक बालिकाओं का स्वागत किया और उन्हे डर – भय मुक्त होकर चर्चा में सम्मिलित किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये संवेदनशील एवं तत्पर हैं। बालिकाओं को शिक्षा अनिवार्यतः प्राप्त करना चाहिये । कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से बालिकाओं को परेशान करता है जैसे भद्दे शब्दों का प्रयोग या भद्दे इशारे करना, अवांछित प्रकार से छूना, झूटे वादे करके, बहलाना फुसलाना, एकांत में बुलाने का प्रयास करना , धमकी देना, डराना या किसी भी प्रकार से परेशान करने वाला कार्य करता है तो बालिकाओं को निर्भिक होकर ऐसे व्यक्ति की शिकायत करना चाहिये, पुलिस उनकी सहायता के लिये तत्पर रहती है। आपातकाल में 100 नम्बर पर कॉल करने पर 10 – 15 मिनट में ही आप तक पुलिस पहॅुंच जायेगी। श्री तिवारी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता एवं देश की सेवा करने हेतु तत्पर रहना चाहिये। थाने पर मौजूद स्टॉफ द्वारा भी बालिकाओं को शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई, थाना परिसर का भ्रमण कराया। महिला कुमारी रानु राठौर को देखकर बालिकाएं निर्भिक होकर आत्मविश्वास से भर गई और कई बालिकाओं ने बड़े होकर पुलिस में भर्ती होने की इच्छा व्यक्त की गई। बालिकाओं द्वारा लोक सेवा केन्द्र बड़ौद का भी भ्रमण किया गया, जहां बालिकाओं ने जाना कि एक ही स्थान पर लगभग 150 तरह की सेवाएं प्रदान की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं का लाभ भी लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। बालिकाओं ने बड़ी उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत बालिकाओं द्वारा महिला बाल विकास विभाग का भ्रमण किया, जहां महिलाओं एवं बच्चों के लिये चलाई गई जानकारी प्राप्त की। बालिकाओं ने एनीमिया के बारे में समझा और भोजन आहार , स्वच्छता की जानकारी भी प्राप्त की । भ्रमण परियोजना अधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षक श्रीमती संतोष सोनारतिया, श्रीमती अनिता खांदल, श्रीमती राजु चौहान एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर श्रीमती नेहा गुर्जर के नेतृत्व में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live