मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से आर्थिक रूप से सशक्त हो रही जिले की महिलाएं
आगर-मालवा, 06 सितम्बर/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जिले की महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है, प्रतिमाह प्राप्त होने वाली राशि से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है तथा राशि अपनी स्वयं की आवश्यकताओं का पूरा करने के साथ-साथ ही घरेलू खर्च एवं अपना रोजगार भी स्थापित करने में उपयोग कर रही है।
आगर-मालवा जिले की रहने वाली श्रीमती खुशबू जोशी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बेहद खुश है, वे कहती है कि प्रतिमाह राशि मिलने से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है, स्वयं के एवं घरेलू खर्च में राशि का सदुपयोग किया जा रहा है। खुशबू जोशी बताती है कि लाडली बहना के रूप में पहचान मिलने के बाद पैसों की किसी तरह से तंगाई नहीं देखना पड़ती है, जब राखी का त्यौहार आया तो मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना की राशि 1250 के साथ बहनों को 250 रुपए का उपहार देकर उनका त्योहार खुशियों से भर दिया। लाडली बहना खुशबू जोशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी को हृदय से धन्यवाद दिया है।