राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक एजबेण्डाजॉल की गोली एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

 

 

 

आगर मालवा, 06 सितम्बर / राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितम्बर को मनाया जाएगा, इस दिन बच्चों को कृमिनाशक एलबेण्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिवस को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता की अध्यक्षता एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में बताया कि 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेश्नल डी-वार्मिंग डे) पर बच्चों को एलबेण्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी, जो बच्चे इस दिन गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 13 सितम्बर को मापअॅप राउण्ड के माध्यम से एलबेण्डाजोल टेबलेट्स खिलाई जावेगी। कार्यशाला मे उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की कार्ययोजना अवगत करवाई एवं कार्यशाला मे डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा निर्देश दिये गये कि इस अभियान मे शत् प्रतिशत् बच्चों को एलबेण्डाजोल टेबलेट खिलाई जावे। एलबेण्डाजोल टेबलेट खिलाने हेतु ड्यूटी लगे कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण आयोजित किया जाए एवं अभियान मे छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउण्ड के माध्यम से शत् प्रतिशत् बच्चों को कवर किया जावे। कार्यशाला के माध्यम से जिले मे संचालित हुए दस्तक अभियान एवं आगामी वृद्वजन सर्वे विटामिन ए की समिक्षा, एन.आर.सी. मे भर्ती बच्चो की समीक्षा, मौसमी महामारियों, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, कुष्ट नियंत्रण, क्षयरोग नियंत्रण, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आर.बी.एस.के., जे.एस.व्हाय. पी.एस.व्हाय. एवं अन्य आयोजित गतिविधियों की संस्थावार समीक्षा की गई एवं उपस्थित समस्त बी.एम.ओ. को अवगत करवाया गया कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु उचित उपाय करे। पर्याप्त मात्रा मे औषधी का स्टॉक रखें। साथ ही सभी बी.एम.ओ. को अवगत करावे की अपने अधिनस्थ समस्त फिल्ड स्टॉफ को जिसमे ए.एन.एम. एवं अन्य कर्मचारियों को मुख्यालय मे रहकर जनहित मे उचित उपचार उपलब्ध करावे। साथ् ही निर्देश दिये गये कि जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं मे उचित साफ-सफाई उचित पेयजल व्यवस्था, सुनिश्चित की जावे एवं जिले की समस्त आमजनता को उचित चिकित्सा सेवा प्रदान की जावे।
बैठक मे सी.बी.एम.ओ. डॉ. राजीव कुमार बरसेना सुसनेर, डॉ. विजय यादव नलखेड़ा, बी.एम.ओ. डॉ. विवेक पुलैया बड़ौद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश चौहान, जिले के समस्त बी.ई.ई./बी.पी.एम./बी.सी.एम. एवं जिले के अन्य कर्मचारी समिक्षा बैठक मे उपस्थित हुए एवं आगामी माह की कार्य योजना को बैठक के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी को अवगत करवाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live