किसान संघ ने  विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन।

 

रिपोर्ट पिंटू बैरागी

बड़ोद।आगर जिले के बड़ोद में आज भारतीय किसान संघ द्वारा सोयाबीन के भाव 6 हजार हो इसके लिए नगर स्थित बस स्टैंड से रैली निकाली गई जो सुभाष मार्ग डग रोड होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। जांहा तहसीलदार भंवर सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की खरीब वर्ष 2024 25 की मुख्य नगदी फसल सोयाबीन 6 हजार प्रति क्विंटल से कम मंडी में नहीं बिके, व किसानों से संबंधित सभी विभागों द्वारा जानकारियां आसानी से उपलब्ध करवाई जाए।
किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि आज केंद्र सरकार देश में अच्छा कार्य कर रही है वह हमें मालूम है लेकिन आज सरकार को लोगों की भूख मिटाने वाला किसान नहीं दिख रहा है किसान के यन्हा आकर, क्या सरकार को सांप ने डस लिया या बिच्छू ने डंक मार दिया। आज सोयाबीन 3000 से 3500 तक ही बिक रही है यह अब बर्दास्त नहीं होगा। सोयाबीन का भाव 6 हजार से ऊपर हुआ तो ठीक है नहीं तो किसान संघ जो भी होगा करेगा व उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है।
किसान संघ द्वारा राजस्व विभाग,कृषि विभाग,विद्युत विभाग, वन विभाग,के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया कि किसानों से किसी प्रकार का कोई छलावा ना किया जाए।समय समय पर नियमानुसार सुविधाए दी जाए।
थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी,केसर सिंह गीरोठिया,कृषि अधिकारी जगत डाबर,विद्युत साखा के दिपेश गिरी,सत्येंद्र गोस्वामी सहित किसान संघ के
तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा जिला सदस्य रमेश लववंशी तहसील मंत्री गोरधनसिंह उपाध्यक्ष मंगूसिंह नारायन सिंह , रामचंद्र,नागुसिंग सहमंत्री लक्ष्मण सिंह,श्यामसिंह उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live