राज्य के बाहर 05 दिवसीय भ्रमण के लिए जिले के कृषकों का दल रवाना

 

 

आगर-मालवा, 09 सितम्बर/ राज्य पोषित योजनान्तर्गत राज्य के बाहर 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु 30 कृषकों के दल आज जिला मुख्यालय से रवाना हुआ। कृषकों के दल को विधायक मधु गेहलोत द्वारा शासकीय संजय निकुंज मालीखेडी नर्सरी से हरी झंडी बताकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप संचालक उद्यान  सुरेश कुमार राठौर द्वारा विधायक का पुष्प माला पहनाकर स्वागत् किया गया तथा जानकारी दी कि उक्त कृषक दल प्रथम दिवस आगर से झालावाड़ (राजस्थान) में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में प्रसंस्करण यूनिट, संरक्षित खेती (हायड्रोपोनिक्स) का अवलोकन तथा महाविद्यालय में वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण कराया जाकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्गेनिक फार्मिंग का भ्रमण कराया जावेगा। वहीं द्वितीय दिवस कोटा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सिट्रस में नींबू वर्गीय पौधों का प्रवर्धन विधि तथा वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण, तृतीय दिवस बुंदी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल बुंदी में सब्जियों की उन्नत खेती पर वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण, चतुर्थ दिवस अजमेर में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी अजमेर में मसाला एवं बीज की उन्नतशील किस्मों का अवलोकन एवं फसल प्रबंधन विषयक वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण तथा पंचम दिवस चित्तौडगढ़ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कस्टर्ड एप्पल में सीताफल के विभिन्न किस्मों की खेती का अवलोकन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जावेगा । जिसके पश्चात कृषक दल आगर मालवा वापसी करेगा। तत्पश्चात विधायक द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर  अर्जुन सिंह राजपुत वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी, राजेन्द्र कुमार चौहान लेखापाल, अशोक झन्कारे ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, श्रीमति ललिता वर्मा शाखा प्रभारी, श्रीमति शीतल बैरागी प्रभारी उद्यान विकास अधिकारी,  अर्जुन यादव सहित बडी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live