आगर-मालवा, 10 सितम्बर/ राज्य शासन निर्देशानुसार आज जिला चिकित्सालय में आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने और इस समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है, आत्महत्या निरोध उन सभी उपायों को सामूहिक रूप से कहा जाता है जिनसे कि किसी भी संभावित आत्महत्या को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ.शशांक सक्सेना के द्वारा की जाकर जन सामान्य एवं उपस्थित मरीजों को जीवन के बहुमुल्य होने एवं आत्महत्या को समाज के लिये एक अभिश्राप होना बताया जाकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। मनोरोग चिकित्सक डॉ. राहूल गौड़ के द्वारा भी अस्पताल में आये हुए मरीजों को संबोधित कर आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉ. जितेन्द्र कैथवाल, आरएमओ डॉ. गोपाल कृष्ण, डॉ. संदीप नाहटा सहित समस्त अस्पताल स्टॉफ उपस्थित रहे। आभार नर्सिंग ऑफिसर डिम्पल श्रीवास द्वारा व्यक्त किया गया।