आगर-मालवा, 12 सितम्बर/आगर-मालवा जिले में 1 से 30 सितम्बर के मध्य राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री माता और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने हेतु विशेष गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण संबंधी जानकारी का व्यापक प्रसार-प्रचार किया जा रहा है। साथ ही सही पोषण देश रोशन का संदेश घर घर गतिविधियों के माध्यम से दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र चांदनगांव में पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण को मिटाने का संदेश दिया गया। इसी तरह जिले की अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी पोषण जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।