आगर – मालवा, 14 सितंबर।शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में संस्था स्तर की काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रचलन में है संस्था में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का पंजीयन 11 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। जिले में 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए तकनीकी शिक्षा में प्रवेश हेतु विशेष जागरूकता सत्र चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सीएम राइस स्कूल ( शा. मॉडल स्कूल) आगर मालवा में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का महत्व बताते हुए संस्था प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर ने बताया की संस्था में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच में रिक्त रह गई सीटों हेतु कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 15 सितंबर तक होंगे और आईटीआई पास स्टूडेंट की लेटर एंट्री हेतु रजिस्ट्रेशन 13 से 15 सितंबर तक होंगे। जो विद्यार्थियों 10 वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तकनीकी शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद रोजगार के कई सारे अवसर खुल जाते हैं। वर्तमान में आगर जिले में सोलर प्लांट, पवन चक्की तथा कुंडलिया डैम जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा आने वाले समय में और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट तथा योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली है। जिसके लिए निकट भविष्य में बड़ी मात्रा में डिप्लोमा इंजीनियर विशेषज्ञों की जरूरत पड़ेगी। कॉलेज लेवल केरियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता राजेश चौहान ने बताया कि आने वाले समय में सरकार तकनीकी क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा तथा अन्य नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से क्रांतिकारी कार्य कर रही हैं। साथ ही सरकार औद्योगिक क्षेत्र में बहुत सारी योजनाएं तथा प्रोजेक्ट हमारे क्षेत्र में लाने वाली है। परंतु हमारे क्षेत्र में विद्यार्थी जब तक तकनीकी शिक्षा में निपुण नहीं होंगे तब तक वह इस सुनहरे अवसर का लाभ नहीं ले सकते। अतः में छात्रों से आग्रह करता हूं कि वह जिले में स्थित एकमात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा से डिप्लोमा कोर्स करके तकनीकी शिक्षा को अपनाते हुए अपने भविष्य को एक नई ऊंचाई पर ले जाए ।