सुसनेर विधानसभा में होगा प्रदेश कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , सोयाबीन की फसल के दाम को लेकर प्रदर्शन

 

संवाददाता अक्षय राठौर

सुसनेर, किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश में जगह-जगह किसानो के प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। जिसके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है। प्रदेश सरकार को अपना वादा याद दिलाने व किसानों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी मैदान में उतर आई है।
मध्यप्रदेश के किसानों को न्याय दिलाने के लिए रविवार 15 सितंबर को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन आयोजित होगा। जिसमें किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा से सुसनेर तक विशाल तिरंगा यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। रैली का आयोजन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवरसिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मित्येन्द्र दर्शनसिंह के मार्गदर्शन में होना है। जिसमें प्रदेश के कई कांग्रेस विधायकों के साथ क्षेत्र के हजारों की तादात में किसान शामिल होंगे। क्षेत्रिय विधायक भेरोसिंह परिहार बापू प्रदर्शन को लेकर गांव गांव में व्यापक तैयारियां पूर्व से कर रहे है। विधायक बापू ने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानो से अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर के साथ रैली में शामिल होने की अपील की है। कांग्रेस नेता राणा चितरंजन सिंह ने बताया कि रैली की शुरुआत 15 सितंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा के नलखेड़ा स्थित माँ बगुलामुखी मंदिर से होगी जो 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सुसनेर नगर में भ्रमण करते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुँचेगी जहाँ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता किसानों को सम्बोधित कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में सोयाबीन की फसलों का दाम 6000 हजार से 7000 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने, वहीं भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दिग्विजय सिंह सहित विपक्ष के दिग्गज नेता रहेंगे नलखेडा से सुसनेर तक तिरंगा यात्रा व ट्रैक्टर रैली निकालकर सौपेंगे ज्ञापन।
भेरोसिंह परिहार बापू ने प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार को कार्यक्रम स्थल मिडिल स्कूल ग्राउंड का विधानसभा कांग्रेस संगठन मंत्री आशिकहुसेन बोहरा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, पूर्व पार्षद फ़क़ीरमोहम्मद खान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुर्भुजदास भूतड़ा, पूर्व जनपद सदस्य बाबूलाल बंसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुनसिंह गोपालपुरा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ईरशाद मोहम्मद कुरेशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन त्यागी, युवा कांग्रेस नेता दीपक राठौर, पार्षद राकेश कानुड़िया, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खान, नवनीत सोनी, शोभराज पांडे, राहुल सोलंकी, ललित मोदी आदि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो के साथ जायदा भी लिया।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान न्याय यात्रा को लेकर बनाई रणनीति
सुसनेर में किसानो की आवाज को उठाने और उन्हें न्याय दिलाने को लेकर 15 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान न्याय टैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लुकमान कुरेशी के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमे नलखेड़ा, सोयत, सुसनेर के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी और यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live